देश के हर व्यक्ति के लिए शिक्षा उसका मौलिक अधिकारी हैं, लेकिन बहुत बड़ा विशाल जनसंख्या होने वाला देश के कारण भारत में शिक्षा पहुंचना एक बड़ी चुनौती रही है।
देश में गांव देहात दूर दराज़ इलाकों और आर्थिक कमजोर परिवारों के बच्चों तक शिक्षा पहुंचाना एक कठिन काम रहा है।
इन सभी चोट हुए देखते हुए सरकार ने डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पीएम की ई- विद्या पहल की शुरुआत की है।
इस योजना के तहत बच्चों को पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा और डिजिटल कंटेंट और वर्चुअल लर्निंग का बेहतर अवसर प्रदान करता है।
ई-विद्या पोर्टल क्या है?
यह भारत सरकार की एक डिजिटल पहल है, जिसको मई 2020 राष्ट्रीय शिक्षा नीति और कोविड – 2019 महामारी के दौरान शिक्षा की जरुरत को देखते हुए शुरू किया गया था।
जिसका मकसद है-
“एक राष्ट्र एक डिजिटल प्लेटफॉर्म”
One Nation, One Digital Platform.
एक राष्ट्र एक चैनल – One Nation, One Channel
यह प्लेटफॉर्म स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा तक के बच्चों के लिए डिजिटल पढ़ाई करने की सुविधा देता है।
इसमें Diksha App, Swayam Prabha Tv, National Digital Library, जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं।
इसमें Online Class, E-books, Video Lecture, Audio Lecture, Quiz and Vertical Labs, आदि की सुविधा उपलब्ध है।
वही इसके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों और दूरदराज के छात्रों तक शिक्षा को पहुंचाने के लिए TV Channel Swayam Prabha DTH और Radio का इस्तेमाल किया जाता हैं।
ई-विद्या पोर्टल का प्रमुख उद्देश्य क्या हैं?
ताकि सभी बच्चों तक शिक्षा को डिजिटल के रूप से सुलभ बनाना और प्रत्येक छात्र तक मोबाइल फोन, टीवी, रेडियो और इंटरनेट के द्वारा से शिक्षा पहुँचाना मकसद हैं।
सभी को समान अवसर प्रदान करना – इसके द्वारा देश के सभी आर्थिक रूप से कमजोर और दूरदराज़ के क्षेत्रों के मौजूद छात्रों को भी अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।
विभिन्न प्रकार की भाषा में शिक्षा – शिक्षा को देश की सभी तरह की भाषाओं में सामग्री को उपलब्ध कराना।
डिजिटल डिवाइड को कम करना – इसके द्वारा शिक्षा में शहरी और ग्रामीण में मौजूद अंतर को कम करना।
लाइफ़-लॉन्ग लर्निंग को बढ़ावा देना – इसके द्वारा न केवल छात्र ही नहीं बल्कि शिक्षक, अभिभावक और रिसर्च स्कॉलर्स भी लाभ ले सकें।
ई-विद्या पोर्टल के प्रमुख घटक क्या हैं?
आपको बता दें कि ई-विद्या को कई तरह के डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और चैनलों का संगठित रूप कहा जा सकता है।
इसके कुछ मुख्य घटक इस प्रकार हैं:
1. DIKSHA (Digital Infrastructure for Knowledge Sharing)
यह ई-विद्या पोर्टल का एक सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसमें स्कूल लेवल की ई-कंटेंट, पाठ्य पुस्तकें, वर्कशीट, वीडियो, क्विज़ आदि मौजूद है और शिक्षक यहाँ पर खुद के लिए ट्रेनिंग भी ले सकते हैं।
यह Android और iOS दोनों माध्यम ऐप पर मौजूद है।
2. SWAYAM Portal
यहाँ पर उच्च शिक्षा के लिए (UG, PG, Diploma, Certificate Courses) मुफ्त ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध हैं।
वहीं देश के प्रमुख संस्थान IITs, IIMs, केंद्रीय विश्वविद्यालयों और IGNOU जैसी यहाँ पर अपने कोर्स को उपलब्ध करवाती हैं।
वहीं इसके द्वारा छात्र परीक्षा देकर सर्टिफिकेट भी हासिल कर सकते हैं।
3. SWAYAM Prabha DTH Channels
इसके द्वारा 34 से अधिक शैक्षणिक टीवी चैनल जो 24×7 मुफ्त शिक्षा का प्रसारित करते हैं।
वहीं गाँवों में रहने वाले उन छात्रों के लिए उपयोगी, जिनके पास इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
4. National Digital Library (NDL)
यहाँ पर लाखों ई-बुक्स, रिसर्च पेपर्स और अध्ययन सामग्री मौजूद है।
यह अध्ययन सामग्री छात्रों, शिक्षकों और रिसर्च स्कॉलर्स सभी के लिए बहुत ही उपयोगी है।
5. e-Pathshala
NCERT द्वारा विकसित प्लेटफ़ॉर्म।
इसके द्वारा आप कक्षा 1 से 12 तक की किताबें और अध्ययन सामग्री फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
6. Community Radio & Podcast
वहीं कई बार इंटरनेट की कनेक्टविटी नहीं होने पर भी छात्र रेडियो/पॉडकास्ट के माध्यम से लेक्चर को सुन सकते हैं।
ई-विद्या पोर्टल से किसको लाभ मिलेगा?
अगर बात करें तो यह ई-विद्या पोर्टल हर उस व्यक्ति के लिए फायदेमंद है, जो शिक्षा से जुड़ा हुआ है:
स्कूल छात्र – इसके द्वारा छात्र NCERT आधारित डिजिटल कंटेंट, किताबें, क्विज़ और वीडियो लेक्चर का उपयोग कर सकते हैं।
कॉलेज/विश्वविद्यालय छात्र – SWAYAM के द्वारा छात्र उच्च शिक्षा कोर्स कर सकते हैं।
शिक्षक – DIKSHA ऐप के द्वारा ट्रेनिंग और टीचिंग रिसोर्स कर सकते हैं।
अभिभावक – अपने बच्चों के लिए अध्ययन सामग्री और मार्गदर्शन कर सकते हैं।
रिसर्च स्कॉलर – यहां पर नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी से लाखों रिसर्च पेपर और जर्नल मौजूद हैं।
गाँव/दूरदराज़ के छात्र – इसके द्वारा Swayam Prabha चैनल और रेडियो के माध्यम से शिक्षा प्रदान कर सकते हैं।